अक्सर लोग किसी न किसी वजह से अपने वैवाहिक जीवन में परेशान रहते हैं या अनबन ही चलती रहती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन उपायों को अपनाने से वैवाहिक जीवन में लौट आएगी खुशियां-
अगर परिवार में कहीं खुशहाली खो गई है,तो दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके अपने पितरों का श्राद्ध करना चाहिए। साथ ही, पीपल के पेड़ में जल भी दें।
अगर वैवाहिक जीवन में अनबन की सथत का सामना कर रहे हैं,तो सूर्यदेव को तांबे के लोटे जल दें। इससे मन शांत होता है और अनबन भी दूर हो सकती है।
अगर वैवाहिक जीवन में खुशियां चाहते हैं,तो कपूर की टिकिया पर रोली लगाकर सिरहाने के पास रखे और अगली सुबह इसे घर के बाहर जला दें। इससे वैवाहिक जीवन में खुशियां लौट सकती है।
अगर जीवनसाथी के साथ हर बात पर अनबन होती है, तो एक गिलास दूध में चीनी मिलाकर कुएं में डाल दे। इससे अनबन दूर होने की संभावना बनी रहती है।
पितृदोष के कारण वैवाहिक जीवन में खुशहाली नहीं है,तो दूध-चावल की खीर बनाकर भोग लगाने से पितृ दोष दूर होता है और खुशियां भी लौटती है।
मिट्टी से हाथी बनाकर पितृ का श्राद्ध करना शुभ माना जाता है और घर-परिवार में भी शांति बनी रहती है। इससे खुशियों का आगमन होता है।
इन उपायों को अपनाने से वैवाहिक जीवन में लौट खुशियां आएगी। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM