हिंदू धर्म में सफला एकादशी का विशेष महत्व है और इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं कि सफला एकादशी के दिन करें ये उपाय, मिलेगी मनचाही सफलता-
सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। दीपक जलाकर व्रत का संकल्प लें और खीर का भोग लगाएं।
इस दिन गरीबों में दान करना शुभ माना जाता है, क्योंकि इससे जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है और जीवन में आगे बढ़ते हैं।
सफला एकादशी के दिन तुलसी का पौधा लगाना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और शांति का वास होता है।
इस दिन केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से जीवन में सारी मनोकामना पूर्ण होती है और शुभ फल भी प्राप्त होते हैं।
सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करने चाहिए। इससे वह प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि का वास होता है।
इस दिन नौ मुखी दीपक जलाने से नौकरी-कारोबार में तरक्की मिलती है और जीवन में आगे भी बढ़ते हैं।
सफला एकादशी के दिन ये उपाय करने से मनचाही सफलता मिलेगी। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM