घर में आकर कौए का बोलना कई तरह के संकेतों की ओर इशारा करता है। ज्योतिष और पारंपरिक मान्यताओं में, कौए के बोलने का गहरा महत्व माना गया है। चलिए जानते हैं इसके बारे में-
अगर आपके घर पर भी सूर्योदय के समय कौआ बोल रहे हैं, तो ये आपके लिए शुभ संकेत हो सकता है। इससे घर में आर्थिक समृद्धि आती है।
अगर आपके भी घर की छत या आंगन पर कौआ बोल रहा है, तो हो सकता है कि आपके घर कोई मेहमान आने वाला हो। यह शुभ और भाग्यशाली संकेत होता है।
कई बार कौए हल्की आवाज में बोलकर घर में आने वाली खुशखबरी की ओर संकेत देते हैं। यह आपके रुके हुए काम का पूरा होने का संकेत है।
अगर आपके घर के आसपास या छत पर कौवा रोटी लेकर घूम रहा है, तो यह शुभ संकेत है। यह आपके जल्द ही सफलता मिलने का संकेत हो सकता है।
अगर कौए आपके घर के बाहर या छत पर जोर-जोर से चिल्लाता है, तो ये किसी अपशगुन का संकेत हो सकता है। ऐसी स्थिति को सूचक समझा जाता है।
अगर आपको भी कौए झुंड में दिखे तो ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है। क्योकि ये अशुभ संकेत होता है। यह किसी अप्रिय घटना की ओर इशारा करता है।
अगर आपके घर के सामने भी कौए लगातार बार-बार चिल्ला रहे हैं तो ये घर में कलह, विवाद और तनाव का संकेत हो सकता है।
इसी तरह की धर्म और आध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com