लाल किताब के ये टोटके करें और बदलें अपना भाग्य


By anil Singh Tomar20, Mar 2023 12:06 PMnaidunia.com

क्या है लाल किताब

लाल किताब में परंपरागत और स्थानीय संस्कृति के अनुभवों पर आधारित उपाय बताए गए हैं। इसमें एक और जहां वास्तुशास्त्र की बात की गई है तो दूसरी ओर सामुद्रिक विज्ञान को बताया गया है।

क्या होता है किताब के उपाय करने से

लाल किताब में कई उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से हर तरह के संकट दूर होते हैं और घर में सुख, शांति, समृद्धि और धन की आवक बनी रहती हैं। इस किताब के उपाय सटीक माने जाते हैं।

नाक और कान छिदवाएं

कुंडली की जांच करके किसी अच्छे मुहूर्त में बुधवार के दिन नाक छिदवाएं या गुरुवार के दिन गुरु का दान कर दें। नाक में चांदी का तार और कान में सोने का तार पहने। इससे व्यक्ति की चेतनता मजबूत होती है।

सुरमा लगाएं

घर में काला और सफेद खड़ा सुरमा रखें और उसे आंखों में लगा लें। कुंडली अनुसार 5 ग्राम सूरमा डली गाड़ने की सलाह भी दीजाती है। इससे आपका मंगल शुभ असर देना शुरू कर देगा।

चांदी की डिब्बी

घर की तिजोरी या अलमारी में ढंक्कल लगी चांदी की डिब्बी जिसमें पानी भरा हो उसे रखें। घर में चांदी की डिब्बी रखना शुभ होता है और चांदी की डिब्बी से घर में धन समृद्धि बनी रहती है।

ठोस चांदी का हाथी

घर में कम से कम 150 ग्राम चांदी का ठोस हाथी घर में रखें। यह पंचम और द्वादश में बैठे राहु का उपाय है। इससे संतान को कष्ट नहीं होता और व्यापार में भी लाभ मिलता है।

मिट्टी के बर्तन में रखें शहद

मिट्टी के बर्तन में शहद भारकर उसे ढंककर घर में कहीं उचित स्थान पर रखें। इससे शनि के बुरे फल मिलना बंद हो जाएंगे। घर में शहद रखने और खाने से शनि शांत रहता है।

चांदी का टुकड़ा

लाल किताब के मुताबिक चांदी का एक चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें या घर की तिजोरी में रखें। इससे घर में धन आता है। इसे रखने से करियर और व्यापार में प्रगति होता है।

Chaitra Navratri: व्रत में इन चीजों का भूलकर भी ना करें सेवन