आर्थिक तंगी से हैं परेशान, एक रुपए के सिक्‍के से करें ये जबरदस्‍त उपाय


By Ayushi Singh26, Dec 2024 01:11 PMnaidunia.com

अक्सर लोग धन से संबंधित समस्याओं का सामना करते हैं, जिसके कारण वह कई उपायों को अपनाते हैं। आइए जानते हैं कि आर्थिक तंगी से हैं परेशान, एक रुपए के सिक्‍के से करें ये जबरदस्‍त उपाय-

मंदिर में रखें

अगर जीवन में कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो चावल के साथ एक रुपए का सिक्का रखकर किसी मंदिर में जाएं। वहां भगवान के सामने अपने मन की कामना करते हुए उस चावल को किसी कोने में रखें।

कलश में रखें

जीवन में पैसों की तंगी से परेशान है तो मिट्टी या पीतल के कलश में स्वास्तिक बनाएं और उसमें एक सिक्का डालें। साथ ही, चौकी पर रखें और रोजाना कलश की पूजा करें। इससे धन की कमी दूर होती है।

जेब में रखें

अगर जीवन में मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो जेब में मोरपंख के साथ एक रुपए का सिक्का रखें। इससे माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और सफलता भी प्राप्त होती है।

दीपक में डाले

लंबे समय से दरिद्रता का सामना कर रहे हैं, तो घर के मुखय दार पर चौमुखी दीपक जलाएं और उसमें एक रुपए का सिक्का डाले। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और धन लाभ भी होता है।

तिजोरी में रखें

बुधवार के दिन एक रुपए के सिक्के को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें। इससे आर्थिक समस्याओं से निजात मिलता है।

एक रुपए का महत्व

हिंदू धर्म में एक रुपए का विशेष महत्व है और इसे पूजा पाठ में प्रयोग करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

आर्थिक तंगी से हैं परेशान, एक रुपए के सिक्‍के से ये जबरदस्‍त उपाय करें । एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

कमल गट्टे की माला जाप करने से कौन-सी देवी होती हैं प्रस्न्न