हिंदू पंचांग के मुताबिक वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन सीता नवमी मनाई जाती है। इस दिन माता सीता का प्राकट्य दिवस उत्साह के साथ मनाया जाता है।
इस साल सीता नवमी 29 अप्रैल 2023, शनिवार के दिन मनाई जाएगी। सीता नवमी के दिन माता जानकी और भगवान श्री राम की उपासना करने से सभी कष्ट दूर होते हैं।
जीवन में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए प्रभु श्री राम और माता सीता की विधि-विधान से पूजा करें। जानकी स्तोत्र और राम स्तुति का पाठ जरूर करें।
सीता नवमी के दिन श्री राम मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति का सिंदूर माता सीता के चरणों में चढ़ाने से साधक को विशेष कृपा प्राप्त होती है। समस्याएं टल जाती है।
सीता नवमी के दिन श्री राम मंदिर में केसरिया ध्वज लगाने से शुभ फल मिलता है। प्रभु श्री राम और माता सीता को पीले रंग का वस्त्र अर्पित करने से धन लाभ होता है।