होली पर सूखी तुलसी से करें ये उपाय, दूर होगी कंगाली


By Ayushi Singh07, Mar 2025 07:00 AMnaidunia.com

होली के पावन अवसर पर तुलसी से जुड़े उपाय करने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है। आइए जानते हैं कि होली पर सूखी तुलसी से कौन-से उपाय करने से कंगाली दूर होगी-  

तिजोरी में रखें

होली के दिन तुलसी के सूखे पत्तों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से धन लाभ के योग बनते हैं और इससे पैसों की तंगी दूर होती है।

सूखी तुलसी की महक

घर में सूखी तुलसी की महक से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और वातावरण भी शुद्ध होता है। साथ ही, इससे गरीबी भी दूर होने लगती है।

सूखी तुलसी की पत्तों से स्नान

होली के दिन लड्डू गोपाल के स्नान कराने वाले पानी में सूखी तुलसी की पत्ती मिलाकर स्नान कराना शुभ माना जाता है और इससे जीवन में विशेष लाभ मिलते हैं।

भगवान विष्णु को अर्पित करें

होली के दिन भगवान विष्णु को सूखी तुलसी की पत्ती अर्पित करने से उनकी कृपा प्रापत होती है और इससे जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।

मुख्य द्वार पर टांगे

होली के दिन सूखी तुलसी के पत्तों को लाल कपड़े में बांधकर मुख्य द्वार पर लटकाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होने लगती है और इससे खुशियों का आगमन होता है।

भगवान श्री कृष्ण को भोग लगाएं

होली के दिन भगवान  श्री कृष्ण के भोग में तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।

होली पर सूखी तुलसी से ये उपाय करने से कंगाली दूर होगी। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

भीष्म पितामह ने बताया पति-पत्नी का एक थाली में खाना शुभ या अशुभ?