रात को सोने से पहले करें ये उपाय, रिश्तों में बढ़ेगी मिठास
By Ekta Sharma2023-03-26, 18:51 ISTnaidunia.com
वास्तु उपाय
वास्तु कहता है, कि इन सब परेशानियों के पीछे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी एक अहम कारण है। घर में नकारात्मक ऊर्जा की वजह से व्यक्ति को आर्थिक हानि, कार्यों में रुकावट का सामना करना पड़ता है।
कपूर के उपाय
कपूर के उपाय वास्तु शास्त्र में कपूर के कुछ ऐसे आसान उपाय बताए गए हैं। जिन्हें यदि रोज रात को सोने से पहले कर लिया जाए तो सारी समस्याएं तो दूर होती है।
नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर
यदि पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर तनाव की स्थिति बनी रहती है तो रात को सोने से पहले शयन कक्ष में कपूर जलाकर दिखाना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
परिवार में बढ़ेगा प्रेम
परिवार के सदस्यों में प्रेम बढ़ाने और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति के लिए प्रतिदिन शाम को पूजन के बाद कपूर जलाकर पूरे घर में दिखाना चाहिए। इससे घर में सकारात्मकता बढ़ती है।
सुबह भी करें उपाय
यदि इस कार्य को संध्या आरती के साथ ही सुबह को भी किया जाए तो और भी ज्यादा शुभ रहता है।
खाली नहीं होंगे अन्न-धन भंडार
रोजाना रात को सोने से पहले चांदी की छोटी सी कटोरी में कपूर जलाकर रसोई में दिखाना चाहिए। मान्यता है, कि इससे अन्न और धन के भंडारे खाली नहीं होते हैं और बरकत बनी रहती है।
रसोई की साफ-सफाई
इस बात का ध्यान रखें कि जब प्रतिदिन रात में परिवार के सभी सदस्य खाना खा लें, तो रसोई की साफ-सफाई करने के बाद ही यह उपाय करें।