Dharmraj Dashami Upay :आज धर्मराज दशमी में करें यह उपाय


By Dheeraj Bajpai2023-03-30, 14:10 ISTnaidunia.com

नहीं आएगी परिवार में विपदा

परिवार में ज्यादा बीमार लोग हैं। जल्दी-जल्दी मृत्यु होती है। शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन कुछ उपाय करें।

यमराज का मानसिक पूजन

दशमी तिथि के स्वामी यमराज मृत्यु के देवता हैं। भगवान धर्मराज यमराज का मानसिक पूजन कर घी की आहुति दें।

दीर्घायु, आरोग्य और ऐश्वर्य मिलेगा

हवन में घी से आहुति डालें इससे दीर्घायु, आरोग्य और ऐश्वर्य तीनों की वृद्धि होती है। विष्णु धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया है |

घर में तकलीफ है जरूर आहुति डालें

वो जरूर आहुति डालें जिनके घर में तकलीफ है और डालते समय स्वाहा बोलें। जो आहुति न डालें तो वो नम: बोलें

आहुति डालते समय ये मंत्र बोले

ॐ यमाय नम: ॐ धर्मराजाय नम: ॐ मृत्यवे नम: ॐ अन्तकाय नम: ॐ कालाय नम:

जल्‍द ही न समाप्‍त कर दें आहुति

परिवार में पूजन के समय अनुष्‍ठान में शीघ्रता न दिखाएं। मंत्र बोलते हुए हवन करें। ज्यादा देर तक आहुति डालें तो अच्छा |

नई नई टिप्स पढ़ने के लिये

हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।

इन 4 बीमारियों से परेशान हैं तो जरूर खाएं गुलाब की पंखुड़ी