परिवार में ज्यादा बीमार लोग हैं। जल्दी-जल्दी मृत्यु होती है। शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन कुछ उपाय करें।
दशमी तिथि के स्वामी यमराज मृत्यु के देवता हैं। भगवान धर्मराज यमराज का मानसिक पूजन कर घी की आहुति दें।
हवन में घी से आहुति डालें इससे दीर्घायु, आरोग्य और ऐश्वर्य तीनों की वृद्धि होती है। विष्णु धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया है |
वो जरूर आहुति डालें जिनके घर में तकलीफ है और डालते समय स्वाहा बोलें। जो आहुति न डालें तो वो नम: बोलें
ॐ यमाय नम: ॐ धर्मराजाय नम: ॐ मृत्यवे नम: ॐ अन्तकाय नम: ॐ कालाय नम:
परिवार में पूजन के समय अनुष्ठान में शीघ्रता न दिखाएं। मंत्र बोलते हुए हवन करें। ज्यादा देर तक आहुति डालें तो अच्छा |
हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।