Gulal on Holi: होली पर गुलाल से करें ये उपाय, पति-पत्नी के बीच बनेंगे मधुर संबंध


By anil Singh Tomar06, Mar 2023 02:16 PMnaidunia.com

पीपल के पेड़ से बांधे गुलाल

होली के दिन एक कपड़े में गुलाल रखें और कपूर का टुकड़ा छिपा दें और पति-पत्नी साथ जाकर पीपल पर बांध दें।

गाय के चरणों में छिड़कें गुलाल

होली के दिन पति-पत्नी साथ में गाय के चरणों पर गुलाल छिड़क कर गुड़-रोटी खिलाएं और गाय का आशीर्वाद लें।

अशोक की पत्तियों पर लिखें नाम

पति-पत्नी होली के दिन साथ में पीले गुलाल से अशोक की एक पत्‍ती पर स्वास्तिक एवं दूसरी पर अपने जीवनसाथी का नाम लिखकर अपने इष्ट देव के चरणों में अर्पित करें।

काले कुत्ते को लगाएं गुलाल

होली के दिन पति और पत्नी साथ में जाकर किसी काले कुत्ते को गुलाल लगाएं और उसे होली वाले दिन थोडा सा भोजन कराएं।

गुलाल को बहती नदी में करें प्रवाहित

होली के दिन लाल कपड़े में एक मुट्ठी गुलाल लेकर बांध दें और फिर उसे पति के साथ किसी बहती नदी में प्रवाहित कर दें।

घर की नालियों में छिड़केें गुलाल

होली के दिन पति-पत्नी साथ में तीन अलग-अलग तरह के गुलाल लेकर घर की तीन नालियों पर छिड़कें और थोड़ा सा गुलाल घर के बाहर की तरफ जाती नाली में बहा दें।

लक्ष्मी प्रकटोत्सव पर ऐसे करें पूजन, बरसेगा धन