धन प्राप्ति के लिए होली दहन पर करें ये अचूक उपाय


By Navodit Saktawat2023-02-23, 17:32 ISTnaidunia.com

होलिका दहन का अवसर

हम आपको होलिका दहन के समय किए जाने वाले कुछ उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह उपाय सही दिन और सही समय पर किया जाए, तो नौकरी, शिक्षा, धन, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

रोजगार पाने के लिए करें ये उपाय

कई बार प्रयास करने के बाद भी आपको नौकरी में सफलता नहीं मिल रही है, तो होलिका दहन के समय नारियल, पान, सुपारी भेंट कर दें। इस उपाय को करने से नौकरी के संभावना प्रबल होती है।

शिक्षा में सफलता पाने के लिए

यदि आप लंबे समय से नौकरी या परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। कड़ी मेहनत के बाद भी आपको मनचाही सफलता प्राप्त नहीं हो रही हैं, तो होलिका दहन की शाम को घर की उत्तर दिशा की ओर अखंड ज्योति का दीपक जलाएं।

आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए

यदि आप लंबे समय से आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, तो होलिका दहन के समय नारियर के गोले में बुरा भरें। इसके बाद इस गोले को होलिका की जलती अग्नि में रख दें। इस उपाय को करने से धन की प्राप्ति होती है।

नौकरी और व्यापार की समस्या के लिए

होलिका दहन के दिन स्नान के बाद नए वस्त्र धारण कर लें और दहन के लिए जाएं। इस पूर्व आप एक नारियल लें और उसे परिवार के सदस्यों के सिर से वार दें। इस नारियल को होलिका दहन के समय आग में रख दें।

Rubina Dilaik: टीवी की संस्कारी बहू रुबीना दिलैक ने फिगर फ्लॉन्ट कर दिए ऐसे पोज