होली के दिन करें ये अचूक उपाय


By Prashant Pandey2023-02-23, 16:04 ISTnaidunia.com

होलिका में चढ़ाए नारियल

होलिका दहन के दौरान अग्नि में नारियल चढ़ाने से नौकरी से संबंधित परेशानियां दूर होती हैं।

बीमारी के लिए उपाय

होलिका दहन के बाद राख को बीमार मरीज के बेड पर छिड़कें, माना जाता है कि इससे जल्द स्वास्थ्य लाभ मिलता है।

घर में सुख शांति

परिवार में सुख शांति के लिए जलती होलिका में आटा और जौ चढ़ाने की मान्यता है।

होली की राख बहुत उपयोगी

होली की राख को कपड़े में रखकर तिजोरी या पैसों के स्थान पर रखने से अनावश्यक खर्च बंद हो जाता हैं।

पीपल का पूजन

होलिका दहन की रात पीपल के पेड़ के नीचे दीपक लगाकर परिक्रमा करने से जीवन में आने वाली सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

नृसिंह स्त्रोत का पाठ

होली की रात को नृसिंह स्त्रोत का पाठ करने से सभी तरह के भय और ऋण से मुक्ति मिलती है।

चेहरे के लिए फायदेमंद है मुल्तानी मिट्टी