बसंत पंचमी के दिन करें ये काम, हर काम में मिलेगा सफलता


By Prakhar Pandey13, Feb 2024 03:38 PMnaidunia.com

बसंत पंचमी

हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है। इस दिन ज्ञान की देवी की पूजा की जाती है। आइए जानते है बसंत पंचमी पर क्या करने से सफलता मिलेगी?

मां सरस्वती

माता सरस्वती को चंद्रघंटा, सिद्धिदात्री, वाणीश्वरी, सिद्धिदात्री, ब्रह्माणी, गायत्री, भगवती और बुद्धिदात्री सहित कई नामों से जाना जाता है।

14 फरवरी को बसंत पंचमी

14 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाने वाला है। इस दिन माता सरस्वती की पूजा करने से शिक्षा के क्षेत्र में विशेष लाभ मिलता है।

विधि-विधान से पूजा

अगर आप चाहते है कि माता सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे तो बसंत पंचमी के दिन विधि-विधान से मां की पूजा करें और अंत में आरती जरूर करें।

सरस्वती माता की आरती

जय सरस्वती माता, मैया जय सरस्वती माता । सदगुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता ॥ जय जय सरस्वती माता... चन्द्रवदनि पद्मासिनि, द्युति मंगलकारी । सोहे शुभ हंस सवारी, अतुल तेजधारी ॥ जय जय सरस्वती माता...

सरस्वती माता की आरती

बाएं कर में वीणा, दाएं कर माला । शीश मुकुट मणि सोहे, गल मोतियन माला ॥ जय जय सरस्वती माता... देवी शरण जो आए, उनका उद्धार किया । पैठी मंथरा दासी, रावण संहार किया ॥ जय जय सरस्वती माता…

सरस्वती माता की आरती

विद्या ज्ञान प्रदायिनि, ज्ञान प्रकाश भरो । मोह अज्ञान और तिमिर का, जग से नाश करो ॥ जय जय सरस्वती माता... धूप दीप फल मेवा, माँ स्वीकार करो । ज्ञानचक्षु दे माता, जग निस्तार करो ॥ जय जय सरस्वती माता…

सरस्वती माता की आरती

माँ सरस्वती की आरती, जो कोई जन गावे । हितकारी सुखकारी, ज्ञान भक्ति पावे ॥ जय जय सरस्वती माता... जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता । सदगुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता ॥

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

महाभारत से मिलते हैं ये 7 कड़वे सबक