बार-बार दूध उबालने से कम हो जाता हैं पोषण, जाने सच


By Prakhar Pandey23, Jun 2023 12:36 PMnaidunia.com

सेवन

लगभग हर उम्र के इंसान को दूध पीने की सलाह तो जरूर दी जाती है। आज हम आपको बताएंगे कि क्या बार-बार दूध उबालने से कम हो जाता है पोषण?

दूध

दूध में कई प्रकार की पोषक तत्व पाए जाते है जो आपके शरीर को स्वस्थ और मजबूत बनाते है। दूध में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन बी2 समेत कई अन्य विटामिन और मिनरल्स पाए जाते है।

उबालना

दूध को उबालने की वजह से उसमें मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाती है। पैकेट वाला दूध या फिर से सीधा तबेले या आए हुए दूध को 1 बार उबालना अति आवश्यक होता है।

बार-बार

दूध को बार-बार नहीं उबालना चाहिए, ऐसा करने से इसमें मौजूद पोषक तत्व नष्ट हो जाते है। दूध को ज्यादा से ज्यादा 2 बार उबालना चाहिए।

पास्चुरीकरण

दूध को 160°F तक गरम किया जाता है। इस प्रक्रिया को पास्चुरीकरण कहते है। दूध को उबालना और पास्चुरीकरण दोनों ही एक दूसरे से भिन्न है।

मीडियम फ्लेम

दूध को हमेशा धीमी आंच पर उबालना चाहिए। दूध को उबालने से पहले याद से उसमें पानी जरूर मिला लें। ऐसा करने से दूध में मौजूद पोषक तत्व ज्यादा प्रभावित नहीं होंगे।

हल्का गुनगुना

अगर दूध पहले से उबला हुआ हैं तो दोबारा उसे उबालने की जरूरत नहीं हैं। पीने से पहले दूध का हल्का गुनगुना करके भी पी सकते है।

कच्चा दूध

कच्चे दूध को पीने से आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती है। ऐसे में दूध को हमेशा उबालकर ही पीना चाहिए।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बाॅडी पॉलिशिंग से आता है त्वचा में ग्लो, झुर्रियां भी होती है खत्म