क्या ज्यादा मीठा खाने से एसिडिटी होती है?


By Arbaaj10, Apr 2025 11:12 AMnaidunia.com

अक्सर लोगों को मिठाई खाना पसंद होता है। लेकिन मीठी चीजों का सेवन करना नुकसानदायक माना जाता है। आइए जानते हैं कि क्या ज्यादा मीठा खाने से एसिडिटी होती है?

एसिडिटी की समस्या

यह पाचन से जुड़ी 1 समस्या है। गलत खानपान के कारण व्यक्ति को एसिडिटी की समस्या से जूझना पड़ता है। लेकिन क्या मीठा खाने से भी एसिडिटी हो सकती है?

मीठा खाने से एसिडिटी

जी, हां मीठा खाने के न केवल शुगर बढ़ता है बल्कि मीठा खाने से एसिडिटी की भी समस्या हो सकती है। साथ ही, मीठा खाने से पाचन संबंधित समस्या हो सकती है।

शुगर और जीआरडी का कनेक्शन

शुगर और जीआरडी का एक गहरा कनेक्शन है। मीठा खाना पर बड़ी मात्रा में खाने से एसिड रिफ्लक्स के लक्षण और भी बढ़ जाते हैं।

थोड़ा-थोड़ा मिठाई खाएं

मीठे से एसिड रिफ्लक्स की समस्या होती है तो आपको कम फैट और कम एसिड वाली मिठाइयों को थोड़ा-थोड़ा खाएं।

मिठाई की जगह फल खाएं

अगर आपको मीठी चीजों का शौक है, तो मिठाइयों का सेवन कम करके फल का सेवन कर सकते हैं। फल भी मीठा होता है।

सोने से पहले मिठाई न खाएं

मिठाई का सेवन आप सीमित मात्रा में कर सकते हैं। मिठाई ज्यान न खाएं और खासकर रात को सोने से पहले खाने से परहेज करें।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मर्दों को शक्तिशाली बना देता है यह पत्ता