जब कोई व्यक्ति दुनिया को अलविदा कहता है, तो शव यात्रा निकलती है उसके बाद उस शव को श्मशान ले जाया जाता है।
भगवत गीता में भगवान कृष्ण ने इस बात का उल्लेख किया है कि मृत्यु एक ऐसा सत्य है, जिसे टाला नहीं जा सकता। हर व्यक्ति को एक न एक दिन मरना है।
शव से जुड़ी कई मान्यताएं है उनमें से एक है यह की अगर कोई व्यक्ति शव यात्रा को देखता है, तो रुके काम पूरे होने की संभावनाएं बन जाती है।
अपने देखा होगा कि जब किसी व्यक्ति के सामने से शव यात्रा जाती है, तो लोगों उसे प्रणाम करते है, लेकिन पता है कि आखिर क्यों करते है।
जब भी किसी शव यात्रा को देखे है उसको पहले प्रणाम करें और फिर शिव-शिव बोलें। ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस मृतात्मा ने शरीर छोड़ा है, वह अपने साथ उस प्रणाम करने वाले व्यक्ति के सभी कष्टों, दुखों और अशुभ लक्षणों को ले जाती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शव यात्रा को देखना शुभ माना जाता है और शव को प्रणाम करने से हर मनोकामना पूरी होती है।