Don 3 Update: शाहरुख नहीं रणवीर सिंह बनेंगे डॉन, जानें खास बातें


By Prakhar Pandey10, Aug 2023 11:17 AMnaidunia.com

फ्रेंचाइजी

डॉन फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजी में से एक है। डॉन सीरीद की कहानी एक फिक्शन अंडरवर्ल्ड बॉस पर बेस्ड हैं। आइए जानते हैं डॉन फ्रेंचाइजी से जुड़ी कुछ खास बातें।

डॉन

इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 1978 में डॉन फिल्म के साथ हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने लीड किरदार निभाया था। डॉन फिल्म को सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखा था।

डॉन: द चेज बिगेन्स अगेन

2006 में फिर एक बार जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर ने इस सीरीज का रीमेक बनाया था। 2006 की डॉन फिल्म 1978 में आई डॉन की रीमेक फिल्म थी।

शाहरुख खान

शाहरुख खान स्टारर डॉन को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

डॉन 2

डॉन 2 में फिर एक बार शाहरुख खान ने अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस को सिनेमाघरों में प्रभावित करने का काम किया था। फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित डॉन 2 भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

डॉन 3

डॉन 3 का टीजर रिलीज किया जा चुका है। टीजर में इस बार शाहरुख को रणवीर सिंह से रिप्लेस किया गया है। रणवीर सिंह इस बार डॉन सीरीज के इस तीसरे पार्ट में डॉन के किरदार में नजर आएंगे।

रणवीर सिंह

टीजर में रणवीर सिंह का लुक रिवील किया गया है। टीजर में रणवीर लाइटर से सिगरेट जलाते नजर आएं है। टीजर के कमेंट सेक्शन में फैंस द्वारा किंग खान को रिप्लेस किए जाने पर मिले जुले रिएक्शन मिल रहे है।

रिलीज

9 अगस्त 2023 को डॉन 3 का टीजर रिलीज हुआ। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साल 2025 में रिलीज होगी। लोगों ने अभी से ही फिल्म में शाहरुख के न होने पर नाराजगी जतानी शुरू कर दी हैं।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रक्षाबंधन के लिए परफेक्ट हैं कियारा आडवाणी के ये देसी लुक्स