25 मार्च को होली के ही दिन चंद्रग्रहण भी लगने वाला है। हिंदू धर्म में चंद्रग्रहण को बेहद अशुभ माना जाता है। आइए जानते है होली पर किस चीज का दान करना चाहिए?
चंद्रग्रहण की अवधि के दौरान धरती पर नकारात्मक शक्तियों का साया रहते है। ऐसे में इस अवधि के दौरान सिर्फ भगवान की आराधना करनी चाहिए।
मान्यता के अनुसार, चंद्रग्रहण के दौरान जरूरतमंद व्यक्ति को चावल का दान करना चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती है।
चावल के दान से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और धन के साथ-साथ व्यापार में भी बढ़ोतरी होती है। दान करने के बाद कभी भी किसी से इसके बारे में बात न करें।
चंद्रग्रहण के दौरान, सफेद चीजों का दान करना बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन दूध दान करने से ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव से भी बचा जा सकता है।
ग्रहण के बाद दूध का दान करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। ऐसा करने से धन संबंधी समस्या भी दूर होती है।
ज्योतिष के अनुसार, ग्रहण के बाद सफेद वस्त्र का दान करना भी बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा करने से कुंडली में चंद्र दोष होने पर राहत मिलती है।
कुंडली में चंद्र दोष होने पर मोती और चांदी का दान करना भी अच्छा माना जाता है। ऐसा करने से साधक को चंद्रमा के बुरे प्रभावों से मुक्ति मिलती है।
अगर आपको चंद्र ग्रहण के बुरे प्रभाव से बचने के उपाय से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com