आमतौर पर पायदान का इस्तेमाल घरों में किया जाता है ताकि कोई व्यक्ति घर में आए, तो पायदान से पैरों को साफ कर लें।
घर में किसी भी चीज को रखने से पहले वास्तु शास्त्र के नियमों को जान लेना चाहिए क्योंकि जिस घर में वास्तु का पालन नहीं होता है वहां नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
घर में पायदान को रखते समय रंगों का विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपको कई हद तक फायदा मिलता है।
अगर आप पूर्व दिशा में पायदान रख रहे है, तो हल्के रंग का पायदान रखें। पूर्व दिशा सूर्य की दिशा होती है। इस रंग का पायदान रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा में पायदान नीले रंग का रखना चाहिए। उत्तर दिशा भगवान कुबेर की दिशा में होती है। इस दिशा में नीले रंग का पायदान रखने से धन प्राप्ति के योग बनते है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण पूर्व दिशा में लाल रंग का पायदान रखना चाहिए। इस रंग का पायदान रखने से परिवार के लोगों की उन्नति होती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण पश्चिम दिशा में हल्के पीले रंग का पायदान रखना चाहिए। इस दिशा में हल्के पीले रंग का पायदान रखने से घर में सुख-शांति आती है।