Dream Astrology: बेहद शुभ होते हैं ये सपने, बदल देते हैं किस्मत


By Ekta Sharma2022-12-26, 18:41 ISTnaidunia.com

बारिश होते देखना

सपने में यदि आपको झमाझम बारिश होते दिखे तो समझ जाइए महालक्ष्मी आप पर मेहरबान हैं। व्यापार में आपको बड़ी तरक्की मिल सकती है।

गुलाब देखना

सपने में गुलाब का फूल देखना बहुत शुभ माना गया है। यह मां लक्ष्मी की कृपा होने का संकेत होता है। इसका अर्थ है कि आपके जीवन में खुशियां आने वाली है।

खुद को गरीब देखना

स्वप्न शास्त्र में खुद गरीब देखने का मतलब है कि आपके आर्थिक हालात जल्द ही बेहतर होने वाले हैं। यह आपके धन में वृद्धि होने का संकेत होता है।

सपने में तोता देखना

सपने में तोता देखना बहुत शुभ माना गया है। इसका अर्थ है कि आपको जल्द ही अच्छा समाचार मिलने वाला है। आपकी सुख-समृद्धि में वृद्धि होने वाली है।

फलों से लदा हुआ पेड़

यदि कारोबारी सपने में फलों से लदा हुआ पेड़ देखते हैं तो उसे कारोबार में बड़ी सफलता मिलने का इशारा होता है। इसका अर्थ है कि जातक का व्यापार तेजी से फैलने वाला है।

छत्तीसगढ़ का राजकीय पक्षी: इंसानों की तरह बोलती है बस्तर की ये पहाड़ी मैना