डायबिटीज कंट्रोल के लिए पिएं 2 जूस


By Arbaaj26, May 2024 03:00 PMnaidunia.com

डायबिटीज की समस्या

डायबिटीज लाइफस्टाइल से जुड़ी एक गंभीर समस्या है, जोकि एक लाइलाज बीमारी है। इसको केवल खानपान से कंट्रोल में किया जा सकता है।

जूस का सेवन

जूस का सेवन शरीर के लिए दवा से कम नहीं माना जाता है। जूस पोषक तत्व से भरपूर होता है, जिसके कारण कई समस्याओं से बचाता है।

डायबिटीज में 2 जूस

डायबिटीज के रोगियों के लिए भी जूस फायदेमंद होता है। डायबिटीज के मरीजों को डाइट में 2 जूस को शामिल करना चाहिए।

करेले का जूस

करेले के जूस में पॉलीपेप्टाइड-पी पाया जाता है, जो शरीर में डायबिटीज की मात्रा को बढ़ाने से रोकता है।

ऐसे बनाएं

करेले को पहले छील लें और बीज निकल दें। उसके बाद उसे मिक्सर में करेला और नींबू रस डालकर पीस लें। इस तरह बनाकर पिएं।

लौकी का जूस

लौकी की सब्जी नहीं उसका जूस भी डायबिटीज में कारगर होता है। लौकी में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम पाया जाता है, जिसके कारण डायबिटीज नहीं बढ़ता है।

ऐसे बनाएं

मिक्सर में लौकी, अदरक, पुदीने की पत्तियां और जीरा को पीसें।अब 1 प्याला पानी मिलाएं और 3-4 मिनट के लिए मिश्रण करें।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

एक गिलास बेल का शरबत पीने के 5 फायदे