शुगर कंट्रोल के लिए पिएं आंवले का जूस


By Arbaaj25, Jul 2024 12:01 PMnaidunia.com

ब्लड शुगर की समस्या लोगों में तेजी से फैल रही हैं। यह लाइफस्टाइल से जुड़ी एक गंभीर समस्या है, जो लाइलाज है, हाई ब्लड शुगर को आंवले के जूस को कंट्रोल किया जा सकता है।

आंवले का जूस

इस फल का जूस सेहत के लिए वरदान माना जाता है। इसके साथ ही, ब्लड शुगर में भी आंवला कारगर साबित होता है। इसका जूस शुगर के मरीजों को पीना चाहिए।

आंवला में पोषक तत्व

आंवले के जूस में पोषक तत्व भरपूर पाया जाता है। इसमें कैल्शियम, पोटेशियम, विटामिन्स, फाइबर, आयरन और एंटी-ऑक्सीडेंट की अच्छी मात्रा होती हैं।

खाली पेट पिएं जूस

शुगर कंट्रोल करने के लिए रोज खाली पेट 1 गिलास आंवले का जूस पीना चाहिए। इसका जूस पूरे दिन शुगर को हाई नहीं होने देता है।

फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट

आंवले के जूस में फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट प्रचुर पाया जाता है, जिसके कारण ब्लड शुगर हाई नहीं होता है और हाई शुगर कंट्रोल होने लगता है।

इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार

आंवले का जूस पीने से इंसुलिन सेंसिटिविटी में भी सुधार होता है। इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार होने से ब्लड शुगर कंट्रोल होता है।

ऐसे बनाएं जूस

आंवले का जूस घर पर बनाकर पिएं। इसे बनाने के लिए 2 आंवले को काटकर बीज निकाल लें और गिलास पानी डालकर मिक्सर में जूस पिएं। जूस बनाने के बाद छानकर सेवन करें।

डाइट का भी रखें ध्यान

आंवले का जूस पीने के साथ ही आपको डाइट का भी ध्यान रखना है। केवल इस जूस को पीकर शुगर कंट्रोल रहेगा। इसलिए, ऐसी चीजों का सेवन न करें, जो शुगर हाई करती हो।

आंवले का जूस शुगर में फायदेमंद साबित होता है। हेल्थ से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

किन विटामिन की कमी से बाल नहीं बढ़ते?