बढ़ा हुआ शुगर होगा कम, इस लकड़ी का पिएं पानी


By Arbaaj31, May 2025 10:56 AMnaidunia.com

डायबिटीज के मरीज जैसे ही कुछ गलत चीज खाते हैं तुरंत ही शुगर का लेवल बढ़ने लगता है। शुगर बढ़ते ही शरीर में संकेत नजर आने लगते हैं।

लकड़ी का पानी

अगर आप हाई शुगर के लेवल कम करना चाहते हैं, तो एक लकड़ी का पानी पीना चाहिए। लकड़ी का पानी शुगर को कंट्रोल कर सकता है।

दालचीनी की लकड़ी

दालचीनी मसाला लकड़ी की तरह होता है। इसका पानी पीने से ब्लड शुगर का लेवल कम किया जा सकता है। ऐसा इसमें मौजूद तत्व के कारण होता है।

दालचीनी में एंटी-ऑक्सीडेंट

डायबिटीज में दालचीनी इसलिए फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण होते हैं, जो इंसुलिन की संवेदनशीलता को बढ़ाती है।

दालचीनी का पानी कैसे बनाएं?

1 गिलास पानी में 2 दालचीनी की लकड़ी डालें। अब इस पानी को हल्की आंच पर करके उबालें। पानी आधा होने पर छानकर पिएं।

शुगर कम के लिए दालचीनी पानी कब पिएं?

शुगर के मरीजों के लिए समय काफी अहम होता है। ऐसे में दालचीनी का पानी इन लोगों को सुबह खाली पेट पीना ज्यादा अच्छा माना जाता है।

डॉक्टर की राय

दालचीनी का पानी डायबिटीज में फायदेमंद होता है, लेकिन यदि किसी दवा का सेवन करते है, तो एक बार डॉक्टर की सलाह भी जरूर लें।

डायबिटीज वालों के लिए यह पानी रामबाण माना जाता है। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बाज की तरह रहेगी आंखों की रोशनी, बस खाएं ये चीजें