गर्मियों का मौसम कुछ समस्या भी साथ आती है। इन दिनों लोगों को फोडे़-फुंसी और घमौरियों जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है।
अगर आप गर्मियों में स्किन से जुड़ी समस्याओं से बचना चाहते हैं, तो 1 खास पानी का सेवन रोजाना करना चाहिए, जो फोड़े-फुंसी और घमौरियों से दूर रखेगा।
फोड़े-फुंसी और घमौरियों से बचाव के लिए नीम का पानी बेहद ही फायदेमंद साबित होता है। इसमें मौजूद तत्व इन समस्याओं से लड़ते हैं।
नीम के पानी में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें एंटी-फंगल, एंटी माइक्रोबियल और एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं।
एक पैन में पानी डालें और कुछ ताजे साफ पानी डालें फिर 2-3 मिनट तक उसे उबालें। अब पानी को छानकर सेवन करें।
नीम का पानी आप किसी भी समय पी सकते हैं। लेकिन सुबह खाली पेट इसका सेवन करना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।
गर्मियों में नीम का पानी पीना फायदेमंद होता है। इसकी तासीर ठंडी और कई तत्व होते हैं, जिसके कारण स्किन संबंधित समस्याएं नहीं होती हैं।