स्किन ग्लोइंग के लिए पिएं मौसंबी जूस, जानें गर्मियों में इसके फायदे


By Sandeep Chourey2023-05-02, 15:30 ISTnaidunia.com

मौसंबी के फायदे

गर्मियों में मौसंबी जूस का सेवन काफी फायदेमंद होता है। मौसंबी जूस विटामिन-C से भरपूर है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है।

मौसंबी में पोषक तत्व

मौसंबी में विटामिन-A, विटामिन-C, कैल्शियम, पोटेशियम, फोलेट सहित कई पोषक तत्व होते हैं। यही कारण है कि गर्मियों में मौसंबी जूस पीने की सलाह दी जाती है।

वजन कम करने में सहायक

मौसंबी में विटामिन-C पाया जाता है, जो फैट्स को कम करने में मदद करता है। गर्मियों में यदि वजन कम करने का प्रयास कर रहे हैं तो मौसंबी जूस जरूर पिएं।

स्किन के लिए फायदेमंद

मौसंबी में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट के गुण होते हैं और यह शरीर से टॉक्सिन को निकालने में सहायक होती है। पिंपल्स की समस्या को दूर होती है।

डार्क सर्कल से राहत

डार्क सर्कल की समस्या आम है। रोजाना मौसंबी जूस पीने से स्किन की हेल्थ में सुधार होता है और डार्क सर्कल से राहत मिलती है।

बालों के लिए फायदेमंद

मौसंबी जूस में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। यह बालों को स्वस्थ रखने में काफी सहायक माना जाता है।

अस्थमा में फायदेमंद

मौसंबी में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो अस्थमा के मरीजों को सांस संबंधित परेशानी से छुटकारा दिलाता है।

कोलेस्ट्रॉल होता है नियंत्रित

मौसंबी के जूस में कोलेस्ट्रॉल को कम करने वाले गुण मौजूद होते हैं। इसमें मौजूद एंटी हाइपरलिपिडेमिक कोलेस्ट्रॉल रोगियों के लिए काफी फायदेमंद है।

कब्ज की समस्या

अगर पाचन संबंधी दिक्कत हैं तो मौसंबी का जूस रामबाण साबित हो सकता है। यह कब्ज से राहत दिलाने में काफी मददगार है।

इंदौर बना रहा फिल्मी सितारों का फैशन ट्रेंड