दूध की चाय से बनती है गैस? पिएं ये 4 स्पेशल चाय


By Arbaaj16, Jul 2024 09:00 AMnaidunia.com

दूध वाली चाय पीना सेहत के लिए नुकसानदायक साबित है, जिन लोगों का पाचन कमजोर होता है उनको गैस की समस्या होने लगती है। गैस बनाने के कारण पेट से जुड़ी दूसरी समस्याएं भी होने लगती है।

ये चाय पिएं

अगर दूध वाली चाय पीने से किसी के पेट में गैस बनती है, तो उसे उसकी जगह इन 4 चाय को ट्राई करना चाहिए। इन चाय को पीने से गैस की समस्या नहीं होती है।

अदरक की चाय

दूध वाली चाय न पीकर अदरक की चाय पिएं। इसके लिए पानी में अदरक पीसकर डालें और उसे उबाल लें। अब उसको को छानकर चाय पिएं।

सौंफ की चाय

सौंफ की चाय पीने से भी पेट में गैस नहीं बनती है। इसको बनाने के लिए 1 गिलास में 1 कप सौंफ डालकर उबाल लें। जब पानी में रंग आ जाए, तो उसे छानकर पिएं।

पुदीना चाय

गैस से राहत पाने के लिए पुदीना चाय पिएं। पुदीना चाय की तासीर ठंडी होती है। इस चाय को पीने से पेट से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती है।

गुड़हल की चाय

यदि दूध वाली चाय से पेट में गैस बन जाती है, तो आप गुड़हल की चाय का सेवन कर सकते है। इस चाय को पीने से पाचन से जुड़ी दिक्कत नहीं होती हैं।

दिन में कितनी बार पिएं चाय?

इनमें से किसी भी चाय को डाइट में शामिल कर सकते है, लेकिन 2 बार से ज्यादा चाय न पिएं। सुबह और शाम 1-1 कप चाय का सेवन करें।

ये 4 चाय पेट के लिए फायदेमंद होते है। हेल्थ से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

चेहरे के ओपन पोर्स का सबसे अच्छा इलाज क्या है?