गलत खान-पान और प्रदूषण के कारण चेहरे से जुड़ी समस्याएं बहुत ज्यादा परेशान करती हैं। ऐसी ही एक समस्या ओपन पोर्स की है। इसलिए, आज हम आपको चेहरे के ओपन पोर्स का सबसे अच्छा इलाज बताने जा रहे हैं।
जिन लोगों की स्किन ज्यादा ऑयली होती है, उन्हें अपने चेहरे को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए। इससे गंदगी अंदर नहीं जाती और चेहरा भी साफ रहता है।
मुल्तानी मिट्टी ओपन पोर्स से गंदगी और तेल को बाहर निकालकर चेहरे को खूबसूरत बनाती है। इसका फेस पैक लगाने से स्किन की झाइयों से छुटकारा मिल जाता है।
ओपन पोर्स कम करने के लिए अंडे के सफेद हिस्से को ओपन पोर्स पर लगा सकते हैं। एक अंडे का सफेद हिस्सा लें और इसमें एक चम्मच ओटमील और 2 बूंदे नींबू के रस की डालें। इस मिश्रण को पोर्स पर 10 मिनट लगाकर रखने के बाद साफ करें।
एलोवेरा जेल को रोजाना लगाने से ओपन पोर्स कम करने में मदद मिलेगी। यह त्वचा को गहराई से पोषण देता है। अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल की मालिश करें, इसे लगभग 8 से 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से साफ कर लें।
यह ओपन पोर्स कम करने में सबसे अच्छी मानी जाती है। बर्फ को साफ कपड़े में लपेटें और इसे धीरे-धीरे चेहरे पर 15-20 सेकंड के लिए दबाएं। त्वचा को रिलैक्स करने के लिए रोजाना सुबह लगाएं।
ओपन पोर्स कम करने के लिए एक बेहतरीन घरेलू उपाय है । बेसन और हल्दी दोनों ही ओपन पोर्स कम करने में असरदार होते हैं। 1 बड़ा चम्मच बेसन में 1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। इसमें 1 बड़ा चम्मच दही भी मिलाएं। इसे चेहरे पर 10 लगाकर धोएं।
ओपन पोर्स के लिए इन उपायों को आजमाएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ