अच्छी नींद के लिए रोजाना रात में पिएं ये ड्रिंक्स


By Ekta Sharma23, Aug 2023 05:35 PMnaidunia.com

अच्छी नींद न आना

कई बार रात में जल्दी बेड पर लेट जाने पर भी अच्छी नींद नहीं आती है या फिर लोगों को गहरी और हेल्दी स्लीप नहीं पूरी होती है।

पर्याप्त नींद

जिस तरह पौष्टिक आहार हमारे शरीर के लिए जरूरी होता है, उसी तरह पर्याप्त नींद भी हमारे सेहत के लिए आवश्यक है।

घरेलू उपाय

कुछ प्राकृतिक और घरेलू उपायों को भी आजमा सकते हैं। इससे आपके शरीर को भी राहत मिलेगी और आरामदायक नींद आएगी।

गर्म दूध

आप चाहें तो रात में सोने से पहले गर्म दूध में हल्दी या शहद मिलाकर पी सकते हैं. इससे आपको रात में गहरी नींद आएगी। दूध में ट्रिप्टोफैन नामक एक एमिनो एसिड होता है, जो नींद के लिए फायदेमंद होता है।

तुलसी की चाय

रात के समय आप अच्छी नींद के लिए तुलसी की चाय बनाकर पिएं। इससे आपके शरीर को आराम मिलने के साथ ही अच्छी नींद आएगी। तुलसी में मौजूद एंटी-स्ट्रेस गुण आपके माइंड को आराम देते हैं।

लैवेंडर चाय

लैवेंडर एक सुगंधित फूल होता है, जिसकी चाय बनाकर पीने से आपके माइंड को रिलैक्स मिलता है। रात में सोने से पहले आप ये चाय पिएं। इससे आपके नर्वस सिस्टम को शांति मिलती है।

अखरोट वाला दूध

दूध में बादाम या अखरोट मिलाकर आप पी सकते हैं। रात को सोने से 30 मिनट पहले इस दूध को पिएं। यह शरीर को आराम देता है, जिससे आपको अच्छी नींद आती है।

अलसी का पराठा बीपी को करता है कंट्रोल