सुबह खाली पेट पिएं ये आयुर्वेदिक ड्रिंक, कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज


By Sandeep Chourey11, Oct 2023 09:21 AMnaidunia.com

डायबिटीज कंट्रोल

यदि आप डायबिटीज पेशेंट हैं और अपना शुगर लेवल कंट्रोल नहीं रख पा रहे हैं तो इन आयुर्वेदिक ड्रिंक का आजमा सकते हैं। रोज सुबह इनका खाली पेट सेवन करें।

करेला जूस

आयुर्वेद में करेले को एक उत्तम औषधि बताया गया है। डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए खाली पेट करेले के जूस सेवन करना फायदेमंद होता है।

आंवला जूस

आंवला में विटामिन-C भरपूर होता है। साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। सुबह आंवले के रस का सेवन रक्त शर्करा को नियंत्रित करने में मदद करता है।

मेथी के बीज का पानी

मेथी के बीज हाइपोग्लाइसेमिक गुण होते हैं। एक चम्मच मेथी के दानों को रात भर पानी में भिगो दें और सुबह खाली पेट उस पानी को पी लें। इससे शुगर कंट्रोल में रहती है।

हल्दी का पानी

हल्दी में करक्यूमिन होता है, जिसमें सूजन-रोधी और ब्लड शुगर को नियंत्रित करने वाले गुण होते हैं। रोज गर्म पानी के साथ हल्दी का सेवन करना चाहिए।

नीम का रस

नीम अपने मधुमेह विरोधी गुणों के लिए जाना जाता है। रोज सुबह नीम की पत्तियों का जूस पीने से डायबिटीज कंट्रोल में रहती है।

एलोवेरा जूस

एलोवेरा इंसुलिन संवेदनशीलता को बेहतर करने में सहायक होता है। जिन लोगों को पाचन, गैस या कब्ज से जुड़ी शिकायत होती है, उनके लिए भी एलोवेरा रामबाण औषधि है।

ये रखें सावधानी

मधुमेह के रोगियों को ज्यादा वसायुक्त भोजन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा रोज 40 मिनट व्यायाम भी जरूर करना चाहिए। धूम्रपान से बचना चाहिए।

फिट रहने के लिए रोजाना कितना चले? जानें