Wheatgrass: रोज पिएं गेहूं के जवारे का जूस, ये बीमारियां होगी दूर


By Sandeep Chourey2023-03-10, 13:42 ISTnaidunia.com

कई बीमारियों में फायदेमंद

गेहूं सभी मिनरल्स से भरपूर होता है। वहीं गेहूं के जवारे (wheatgrass) सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। इससे कई बीमारियां दूर होती है।

पोषक तत्वों से भरपूर

गेहूं के जवारे का जूस विटामिन ए, सी, ई, के, और बी कॉम्प्लेक्स के गुणों से भरपूर होता है। वहीं इसमें आयरन, कैल्शियम जैसे मिनरल्स भी मौजूद होते हैं।

घर में कर सकते हैं तैयार

गेहूं के शुद्ध जवारे का ताजा जूस बनाकर पीना ज्यादा फायदेमंद है। इसे आप घर में किसी गमले या गार्डन में गेहूं के दाने लगाकर उगा सकते हैं।

कम होता है LDL कोलेस्ट्रॉल

व्हीटग्रास बैड कोलेस्ट्रॉल को नसों से दूर करने का काम करता है। इससे ब्लड वैसेल्स साफ हो जाती हैं और शरीर में खून का संचार अच्छी तरह से होता है।

स्किन के लिए फायदेमंद

व्हीटग्रास शरीर से गंदगी दूर करने का काम करता है। बॉडी डिटॉक्स करता है। रोजाना सेवन से स्किन से जुड़ी बीमारियां दूर होती है।

वजन कम करे

Wheat Grass में मौजूद न्यूट्रिएंट्स वजन कम करने में मदद करते हैं। व्हीटग्रास के सेवन से भरपूर ऊर्जा मिलती है और भूख कम लगती है।

शुक्र के मेष में आने से ये राशियां हो जाएं सतर्क