Satish Kaushik: सतीश ने खोया था 2 साल का बेटा, 56 की उम्र में फिर बने थे पिता
By Ekta Sharma2023-03-09, 19:37 ISTnaidunia.com
66 की उम्र में सतीश कौशिक का निधन
सतीश कौशिक के निधन की खबर ने हर किसी को दुखी कर दिया है। हार्ट अटैक की वजह से 66 साल की उम्र में सतीश ने दम तोड़ दिया।
खोया अपना 2 साल का बेटा
सतीश ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। एक्टर की लाइफ में ऐसा वक्त भी आया जब उन्होंने अपने 2 साल के बेटे को खो दिया।
बेटे को खोने का दुख
अपने बेटे के निधन से उबरने में सतीश को काफी वक्त लगा। ये वो वक्त था जब सतीश का करियर अपनी पीक पर था। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं।
16 साल बाद बेटी का जन्म
लंबे इंतजार के बाद सतीश कौशिक दोबारा पिता बने। बेटे शानू के निधन के 16 साल सतीश कौशिक के घर सेरोगेसी से बेटी वंशिका ने जन्म लिया।
2012 में दूसरी बार बने पिता
साल 2012 में सतीश दूसरी बार पिता बने थे। दोबारा पिता बनकर काफी खुश थे क्योंकि इस खुशी के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा था।
बेटी से करते थे बहुत प्यार
अब 66 साल की उम्र में एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सतीश अपनी बेटी से बहुत प्यार करते थे और उनके साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर किया करते थे।
सतीश कौशिक का वर्कफ्रंट
सतीश कौशिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कंगना रनौत के साथ फिल्म इमरजेंसी में एक रोल प्ले कर रहे थे। कंगना ने भी अपने फेवरेट एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
Dry Cough: फौरन ठीक होगी सूखी खांसी, इन चीजों का करें सेवन