क्या सच में ग्रीन टी से होता है वेट लॉस? जानें इससे जुड़े मिथक


By Sahil11, Aug 2023 06:14 PMnaidunia.com

ग्रीन टी

ग्रीन टी पीने को लेकर लोगों के बीच काफी सारे मिथक है। आइए जान लेते हैं कि किस समय ग्रीन टी को पीना चाहिए और इसके क्या नुकसान होते हैं।

वजन कम होता है

ग्रीन टी को लेकर सबसे बड़ा मिथक है कि इससे वजन कम होता है। सच यह है कि ग्रीन टी से फैट बर्न करने में मदद मिलती है, लेकिन आपको एक्सरसाइज और डाइट का ध्यान भी रखना होगा।

खाली पेट

ग्रीन टी लोगों के बीच ऐसी अफवाह भी है कि सुबह खाली पेट ग्रीन टी पीने से ज्यादा फायदा मिलता है, लेकिन सुबह किसी भी चाय को खाली पेट नहीं पीना चाहिए।

अच्छी नींद

ऐसा मिथक भी है कि रात को ग्रीन टी पीने से अच्छी नींद आती है। हालांकि, ग्रीन टी में कैफीन होता है। रात को इसका सेवन करने से नींद खराब हो सकती है।

पुरानी न हो ग्रीन टी

ऐसी अफवाह भी है कि ग्रीन टी जितनी पुरानी होती है, शरीर को उतना ही फायदा मिलता है। छह महीने से ज्यादा पुरानी ग्रीन टी की एंटीऑक्सीडेंट पावर कमजोर हो जाती है।

एसिडिटी के दौरान

कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि एसिडिटी के दौरान ग्रीन टी पीने से नुकसान नहीं होता है। अगर आप ऐसा सोचते हैं तो यह बिल्कुल गलत है।

गर्भावस्था

ग्रीन टी का सेवन गर्भावस्था के दौरान ज्यादा नहीं करना चाहिए। इसमें मौजूद कैफीन और टेनिन आपकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

ब्लैक टी और ग्रीन टी

ज्यादातर लोगों का मानना है कि ग्रीन टी ज्यादा फायदेमंद होती है, लेकिन ब्लैक टी और ग्रीन टी दोनों में ही ज्यादा अंतर नहीं होता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सुबह उठकर करें ये काम, निकल जाएगी चर्बी