40 में 20 की उम्र के दिखेंगे, पानी पीने के ये नियम करें फॉलो


By Sahil29, Apr 2024 05:06 PMnaidunia.com

पानी पीने के नियम

हमारे शरीर को सबसे ज्यादा मात्रा में पानी की जरूरत होती है। पानी पीने के कुछ नियमों का पालन करने से चेहरे पर नेचुरल निखार नजर आता है।

भोजन के तुरंत बाद न पिएं

खाना खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो इस आदत को बदल लें। वरना पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ सकता है।

1 घंटे बाद पिएं पानी

अगर आपको खाना खाने के दौरान कुछ पीना है तो आप छाछ जैसी चीजों का सेवन कर सकते हैं। वहीं, पानी को लंच या डिनर के 1 घंटे बाद ही पीना चाहिए।

घूट-घूट कर पिएं पानी

पानी को हमेशा घूट-घूट कर पीना होता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि पानी पीने के दौरान कभी भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।

खड़े होकर न पिएं पानी

कुछ लोग खड़े होकर पानी पीते हैं। बता दें कि ऐसा करना सेहत के लिए सही नहीं होता है। पानी को हमेशा बैठकर पीने की कोशिश करनी चाहिए।

एक साथ खूब सारा पानी न पिएं

प्यास लगने के बाद ज्यादा पानी पीने का मन करता है, लेकिन कभी भी एक साथ काफी सारा पानी नहीं पीना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो इस आदत को बदल लें।

ठंडे पानी से परहेज करें

गर्मियों के दिनों में फ्रिज का पानी पीना सभी को अच्छा लगता है। हालांकि, ऐसा करना हेल्थ के लिहाज से बिल्कुल भी सही नहीं होता है।

सुबह उठते ही पिएं पानी

कुछ लोग सुबह के समय पानी नहीं पीते हैं। यदि आप हेल्दी रहना चाहते हैं तो सुबह चाय पीने से पहले गुनगुना या नॉर्मल पानी पिएं।

पानी पीने के नियमों को लेकर यहां हमने बात की। ऐसी ही अन्य हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इस 1 मसाले से कंट्रोल रहता है डायबिटीज और यूरिक एसिड