Dry Cough: फौरन ठीक होगी सूखी खांसी, इन चीजों का करें सेवन


By Shailendra Kumar09, Mar 2023 07:18 PMnaidunia.com

अपनाएं घरेलू उपाय

बदलते मौसम में सर्दी, खांसी और जुकाम का खतरा बढ़ जाता है। इनके कुछ आसान घरेलू उपाय हैं।

मुलेठी

मुलेठी के छोटे टुकड़े को मुंह में रखकर चबाएं। इसके सेवन से सूखी खांसी में फौरन राहत मिलेगी।

तुलसी

तुलसी के कुछ पत्तों को पानी में उबालकर चाय की तरह पिएं। सर्दी-खांसी में फौरन राहत मिलेगी।

लहसुन

दूध में लहसुन की एक-दो कली उबाल लें। फिर एक चुटकी हल्दी मिलाकर सेवन करें। जल्द राहत मिलेगी।

अदरक और शहद

अदरक के कुछ टुकड़े को पानी में उबाल लें। इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर सेवन करें।

पिप्पली

पिप्पली का टुकड़ा मुंह में रखें या शहद के साथ इसके पाउडर का सेवन करें। सूखी खांसी खत्म हो जाएगी

Weight Gaining: वजन बढ़ाने के लिए फायदेमंद है दूध-अलसी, ऐसे करें इस्तेमाल