Box Office Collection: पठान और जवान के मुकाबले 19 साबित हुई डंकी


By Prakhar Pandey22, Dec 2023 12:30 PMnaidunia.com

डंकी का कलेक्शन

डंकी शाह रुख की इस साल की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में एसआरके बेहद शानदार किरदार में नजर आए है। आइए जानते है पहले दिन कैसा रहा डंकी का कलेक्शन?

नई फिल्म

2023 के आखिरी महीने में रिलीज हुई डंकी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा होने के साथ-साथ काफी इमोशनल भी है।

जवान और पठान

एसआरके की डंकी एक सॉफ्ट फैमिली फिल्म है, लेकिन कलेक्शन के मामले में यह फिल्म जवान और पठान से पीछे रह गई। हालांकि, डंकी एक डिसेंट ओपनिंग ले पाने में कामयाब रही है।

कैसी है फिल्म?

फिल्म देख चुके क्रिटिक्स के अनुसार, डंकी आपको डबल मजा देती है। फिल्म का फर्स्ट हॉफ जहां आपको खूब हंसाता है, वहीं इसका सेकंड हॉफ आपको काफी तीव्र और इमोशनल है।

शाह रुख का जादू

एक साल में दो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर दे चुके शाह रुख की डंकी को भी फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने वाली है।

फर्स्ट डे ओपनिंग

सैकलिंक वेबसाइट के मुताबिक, डंकी ने अपने फर्स्ट डे ओपनिंग में करीब 30 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म में एक सोशल मैसेज भी दिया गया है।

सोशल मैसेज

डंकी अवैध प्रवास पर बनी एक शानदार फिल्म है। मूवी अपने देश का महत्व बताती है। साथ ही, इस फिल्म का क्लाईमैक्स फिल्म देख रहे दर्शकों को इमोशनल कर देता है।

बॉक्स ऑफिस पर कमाई

बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में भारत में पहले दिन एसआरके की पठान ने 57 करोड़ वहीं जवान ने 75 करोड़ कमाए थे। दोनों ही एक्शन फिल्में थे।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Year Ender: 2023 में इन सितारों ने किया अपना ओटीटी डेब्यू