डंकी शाह रुख की इस साल की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में एसआरके बेहद शानदार किरदार में नजर आए है। आइए जानते है पहले दिन कैसा रहा डंकी का कलेक्शन?
2023 के आखिरी महीने में रिलीज हुई डंकी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा होने के साथ-साथ काफी इमोशनल भी है।
एसआरके की डंकी एक सॉफ्ट फैमिली फिल्म है, लेकिन कलेक्शन के मामले में यह फिल्म जवान और पठान से पीछे रह गई। हालांकि, डंकी एक डिसेंट ओपनिंग ले पाने में कामयाब रही है।
फिल्म देख चुके क्रिटिक्स के अनुसार, डंकी आपको डबल मजा देती है। फिल्म का फर्स्ट हॉफ जहां आपको खूब हंसाता है, वहीं इसका सेकंड हॉफ आपको काफी तीव्र और इमोशनल है।
एक साल में दो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर दे चुके शाह रुख की डंकी को भी फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने वाली है।
सैकलिंक वेबसाइट के मुताबिक, डंकी ने अपने फर्स्ट डे ओपनिंग में करीब 30 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म में एक सोशल मैसेज भी दिया गया है।
डंकी अवैध प्रवास पर बनी एक शानदार फिल्म है। मूवी अपने देश का महत्व बताती है। साथ ही, इस फिल्म का क्लाईमैक्स फिल्म देख रहे दर्शकों को इमोशनल कर देता है।
बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में भारत में पहले दिन एसआरके की पठान ने 57 करोड़ वहीं जवान ने 75 करोड़ कमाए थे। दोनों ही एक्शन फिल्में थे।