साल 2023 के आखिरी महीने में साल का सबसे बड़ा क्लैश होने वाला हैं। इस क्लैश में शामिल दोनों ही फिल्मों को ट्रेलर रिलीज हो चुका है। आइए जानते है ट्रेलर से जुड़ी खास बातों के बारे में।
1 दिसंबर 2023 को रिलीज किया गया था। इस ट्रेलर में प्रभास को जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस में दिखाया गया है।
5 दिसंबर को डंकी का ड्रॉप नंबर 4 यानी आधिकारिक ट्रेलर रिलीज गया। मूवी के ट्रेलर में एक्शन, इमोशन और कॉमेडी नजर आ रही है।
सालार जहां सिनेमाघरों में 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है। वही डंकी 21 दिसंबर से थियेटर में रिलीज होगी। यह दोनों फिल्में भले ही 1 दिन के गैप में रिलीज हो रही हो, लेकिन इनके बीच दमदार क्लैश देखने को मिलेगा।
प्रभास स्टारर सालार को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त हाइप है। फिल्म के ट्रेलर नॉर्थ बेल्ट के साथ-साथ साउथ बेल्ट में भी काफी प्यार मिल रहा है। प्रभास की फिल्में शुरुआती कुछ दिनों में ही दमदार ओपनिंग लेती है।
शाहरुख खान के लिए साल 2023 अब तक बेहद खास रहा है। पठान के बाद जवान, एसआरके ने लगातार दो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। शाहरुख के ऊपर मेकर्स को भी काफी भरोसा है।
इस क्लैश को सिर्फ डंकी और सालार की ही नहीं बल्कि प्रशांत नील और राजकुमार हिरानी के भी क्लैश के रूप में देखा जा रहा है। दोनों ही फिल्म मेकर्स का बॉक्स ऑफिस पर काफी हाई सक्सेस रेट रहा है।
एक्शन के हिसाब से जहां सालार एक दमदार फिल्म होगी। वहीं डंकी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। लेकिन राजकुमारी हिरानी की लगभग सभी फिल्में ऐसी ही होती है। जिनका ट्रेलर भले ही कमजोर हो, लेकिन फिल्म दमदार होती है।