बॉक्स ऑफिस पर अच्छे कलेक्शन के लिए एक्टर और डायरेक्टर के बीच अच्छा संपर्क होना जरूरी होता है। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर किन एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी अब तक सबसे सफल रहा है?
रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही है। जमीन, गोलमाल फ्रेंचाइज की सभी फिल्में, सिंघम, सूर्यवंशी, सिंबा जैसी तमाम फिल्मों में अजय और रोहित ने साथ काम किया है।
मैंने प्यार किया, हम साथ साथ है, हम आपके है कौन और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई है। इसकी वजह सलमान खान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी भी है।
कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा न कहना, मैं नेम इज खान जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर पाने में सफल रही है। शाहरुख और करण की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है।
एसएस राजामौली की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाने का काम करती है। प्रभास के साथ ही एसएस राजामौली ने पैन इंडिया लेवल फिल्मों का निर्माण शुरू किया था। उनकी जोड़ी ने बाहुबली और बाहुबली 2 जैसी फिल्में दी है।
प्रशांत नील ने यश के साथ मिलकर बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ और केजीएफ 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। प्रशांत नील ने ही सही मायने में यश को इंडियन सिनेमा का सीईओ बनाया था।
अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर वेक अप सिड, ये जवानी है दिवानी और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्में दी है। इन सभी फिल्मों को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है।
राजकुमार हिरानी का बॉक्स ऑफिस सक्सेस रेट करीब 100 फीसदी है। लेकिन, संजय दत्त के करियर को पटरी पर लाने वाले हिरानी ने कई बेहतरीन फिल्में दी है। हिरानी ने संजू को मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई जैसी फिल्में दी है।