डंकी के लिए क्रेजी हैं फैंस, एडवांस बुकिंग में यहां पीछे सालार


By Prakhar Pandey19, Dec 2023 03:35 PMnaidunia.com

डंकी का क्रेज

डंकी का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। आइए जानते हैं डंकी से जुड़ी अपडेट और एडवांस बुकिंग का क्या है हाल?

मजबूत फैन फॉलोइंग

शाह रुख खान की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा मजबूत है। एसआरके को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते है। फिल्म दर फिल्म एसआरके की फिल्मों के लिए फैंस का दीवानापन बढ़ता जा रहा है।

देश- विदेशों में चर्चे

शाह रुख की फिल्मों के चर्चे देश- विदेशों में रहते है। एसआरके की फिल्मों को भारत के साथ विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है। वर्ल्ड वाइड फॉलोइंग के मामले में एसआरके तमाम बॉलीवुड सितारों से आगे है।

डंकी की रिलीज

डंकी बॉक्स ऑफिस पर 21 दिसंबर को रिलीज हो जाएगी। उत्तर भारत में डंकी को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

राजकुमार हिरानी फैक्टर

शाह रुख के लिए पहले से ही साल 2023 काफी खास रहा है। ऐसे में साल का अंत राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी से होना उनके लिए बेहद शानदार होने वाला है।

फिल्म में सरप्राइज

राजकुमार हिरानी अपनी फिल्मों में सरप्राइज जरूर रखते है। सरप्राइज किसी कैमियो का नहीं, बल्कि कहानी में ट्विस्ट का, ऐसे में यह फिल्म अपने दर्शकों को जरूर कुछ नया दे सकती है।

प्रभास वर्सेस एसआरके

प्रभास भले ही पैन लेवल और साउथ इंडिया में अधिक पॉपुलर हो, लेकिन शाहरुख नॉर्थ इंडिया समेत पूरे भारत के साथ-साथ विश्व स्तर पर भी काफी पसंद किए जाते है। ऐसे में एसआरके की धूम मचना लाजमी है।

एडवांस बुकिंग

डंकी के सामने सालार के क्लैश के चलते स्क्रीन शेयर पर भी असर पड़ा है। हालांकि, डंकी टिकट बेचने के मामले में सालार से आगे चल रही है। डंकी ने जहां अब तक 7.5 करोड़ से अधिक की टिकट बेच दी। वहीं सालार डंकी से 1 करोड़ पीछे चल रही है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

प्रभास के लिए करियर चेंजिंग साबित होगी सालार, ट्रेलर ने दी गारंटी