डंकी का पहला रिव्यू आ चुका है। फिल्म देख चुके दर्शक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने रिव्यू लिख रहे है। आइए जानते है कैसी है डंकी?
शाह रुख खान की साल 2023 की तीसरी और आखिरी फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के मॉर्निंग शोज देशभर के कई सिनेमाघरों में सुबह 6 बजे से ही लगा दिए गए थे।
संजू के बाद डंकी से बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर रहे राजू हिरानी की फिल्म से लोगों को काफी ज्यादा उम्मीदें थी। फिल्म देख चुके दर्शक अब अपने रिव्यू सुना रहे है।
डंकी की स्टार कास्ट में एसआरके के अलावा, विक्की कौशल, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी आदि भी लीड किरदार में है। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित ये फिल्म अवैध प्रवास के मुद्दे को उठाती है।
फिल्म देख चुके लोग सोशल मीडिया पर इसे पॉजिटिव रिव्यू दे रहे है। सोशल मीडिया रिव्यू के मुताबिक, ये फिल्म आपको हंसा-हंसा कर रुला देगी।
फर्स्ट हॉफ में ये फिल्म आपको जमकर हंसाएगी और सेकंड हॉफ आते-आते आप खुद ब खुद इमोशनल हो जाएंगे।
फिल्म में एक स्ट्रांग सोशल मैसेज दिया गया है। अवैध प्रवास पर बनी इस फिल्म की एंडिंग आपके अंदर के देश प्रेम को जगाने का काम भी करेगी।
इस फिल्म में विक्की कौशल और तापसी की एक्टिंग की भी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। शाह रुख ने हर बार की तरह इस बार भी अपनी कलाकारी से इंप्रेस करने का काम किया है।