शाहरुख खान स्टारर डंकी और प्रभास स्टारर सालार क्या एक साथ रिलीज हो सकती है। आइए जानते है इन दोनों फिल्मों की साथ रिलीज होने की क्या चांसेज है?
जवान 7 सितंबर को रिलीज हुई वही सालार 28 सितंबर को रिलीज होनी थी। हालांकि बाद में सालार के मेकर्स ने फिल्म को पोस्टपोन कर दिया था।
सालार और जवान के बीच लगभग तीन हफ्तों का गैप था। लेकिन इसके बावजूद फैंस जवान और सालार की टक्कर की बातें कर रहे थे।
प्रभास स्टारर सालार को मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ समय पहले के तक नवंबर तक के लिए आगे बढ़ाया गया था। फिर खबर आयी है कि यह फिल्म नवंबर या दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित सालार इसी साल रिलीज की जाएगी। क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो केजीएफ यूनिवर्स की अन्य फिल्मों की रिलीज डेट को भी आगे खिसकाना पड़ सकता है।
शाहरुख खान स्टारर डंकी भी इसी साल दिसंबर 2023 में रिलीज हो सकती है। पठान और जवान जैसी एक्शन फिल्में देने के बाद शाहरुख एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे।
बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार हिरानी का रिकॉर्ड काफी सफल माना जाता है। हिरानी की फिल्में सोशल इश्यू पर बेस्ड होने के साथ-साथ आपको अंदर तक टच करती है। 3 इडियट्स, पीके ऐसी ही फिल्में है।
शाहरुख जहां बॉक्स ऑफिस पर एक साल में दो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर टॉप पर बैठे है। वहीं प्रभास सालों से एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।