विराट कोहली के शानदार सफर की शुरुआत कई साल पहले ही हो चुकी थी। आइए जानते हैं कोहली किन रिकॉर्ड्स को तोड़ने के बेहद पास खड़े है।
हाल ही में हुए पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में कोहली ने वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन पूरे किए है। 267 मैचों में 13 हजार रन पूरे करने वाले कोहली सबसे तेज 14 हजार रन भी पूरा कर सकते है।
वनडे में 14 हजार रन बनाने के लिए 359 मैचों की 350 पारियां लगी थी। वहीं संगकारा ने 402 मैच की 378 पारियों में 14 हजार रन बनाए थे।
विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 47 वां शतक लगाने के साथ ही सचिन के 49 शतक के रिकॉर्ड तो तोड़ने से सिर्फ 3 शतक पीछे है।
कोहली ने वनडे में अब तक 13 हजार 27 रन बनाए है। वहीं सचिन ने अपने करियर में 18 हजार 426 रन बनाए थे। कोहली सचिन के रनों के रिकॉर्ड से अभी काफी दूर है। लेकिन वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर 2 बन सकते है।
कुमार संगकारा ने अपने वनडे करियर में कुल 14 हजार 234 रन बनाए है। वहीं कोहली 13 हजार का आंकड़ा पार कर चुके है। ऐसे में यह भी बड़ी बात नहीं होगी कि कोहली संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ दें।
क्रिकेट में 100 शतकों का कीर्तिमान दुनिया में सिर्फ सचिन तेंदुलकर के पास है। कोहली जिस तेजी से शतक बना रहें है। वह देखकर कहां जा सकता है कि सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड भी अब दूर नहीं है।
कोहली अब तक अपने करियर में कुल 77 शतक लगा चुके है। जिसमें से 47 वनडे, 29 टेस्ट और 1 टी-20 का शतक शामिल है। फैंस को उस दिन का बेसब्री से इंतजार हैं जब कोहली सचिन के रिकॉर्ड से आगे निकलेंगे।