क्लैश से पहलेडंकी और सालार दोनों ही फिल्में क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले कि शाहरुख को पहले भी किन फिल्मों को लेकर क्लैश का सामना करना पड़ा है?
2018 में 21 दिसंबर 2018 को शाहरुख की जीरो के सामने यश की केजीएफ भी रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर जीरो जहां जीरो साबित हुई थी, वही केजीएफ ने अपनी पहली ही फिल्म को ब्रांड बना दिया था।
25 जनवरी 2017 को एक ही दिन पर दो बड़े सितारों की फिल्में रिलीज हुई थी। रितिक रोशन की काबिल और शाहरुख खान की रईस दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। दोनों ही फिल्में सेमी-हिट रही थी।
वर्सेस सावरिया शाहरुख खान की ओम शांति और रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म सावरियां दोनों ही 9 नवंबर 2007 को रिलीज हुई थी। एसआरके की फिल्म जहां सुपरहिट रही थी, वहीं रणबीर कपूर स्टारर सांवरिया फ्लॉप साबित हुई थी।
18 दिसंबर 2015 को दिलवाले और बाजीराव मस्तानी एक ही दिन पर रिलीज हुई थे। शाहरुख की दिलवाले जहां सेमी हिट हुई थी, वही बाजीराव मस्तानी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
सन ऑफ सरदार और जब तक है जान दोनों ही फिल्में 13 नवंबर 2012 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अजय और शाहरुख दोनों की फिल्में कलेक्शन के मामले में एक दूसरे के काफी करीब रही थी।
16 अक्टूबर 1998 के दिन कुछ कुछ होता है और बड़े मियां छोटे मियां एक साथ रिलीज हुई थी। एसआरके के फिल्म जहां ब्लॉकबस्टर रही थी तो वहीं अमिताभ बच्चन की मूवी भी हिट साबित हुई थी।
शाहरुख की एवरग्रीन फिल्म डीडीएलजे भी सुपरस्टार ऋषि कपूर की फिल्म याराना से क्लैश हुई थी। 20 अक्टूबर 1995 के दिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। डीडीएलजे एक ब्लॉकबस्टर थी जबकि याराना फ्लॉप साबित हुई थी।