सिनेमा के लिहाज से बॉलीवुड के लिए साल 2023 एक बेहतरीन समय रहा है। आइए जानते है साल के आखिरी महीने में आ रही शानदार फिल्मों से जुड़ी खास बातों के बारे में।
दिसंबर का महीना बॉक्स ऑफिस पर तूफान लेकर आने वाला है। इस महीने में 4 बड़े सितारों की फिल्में रिलीज होने वाली है। जिनमें से 3 पैन इंडिया लेवल के सेलिब्रिटी है।
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित सैम बहादुर एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है। विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म को लेकर भी फैंस में काफी ज्यादा उत्सुकता है। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रणबीर कपूर स्टारर एनिमल के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस में इस फिल्म को लेकर काफी हाइप बनी हुई है। संदीप रेड्डी वांगा की यह फिल्म 1 दिसंबर से बॉक्स ऑफिस पर भूचाल लाने वाली है।
शाहरुख खान स्टारर डंकी का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे राजकुमार हिरानी का बॉक्स ऑफिस सक्सेस रेट 100 फीसदी है। यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
प्रभास स्टारर सालार को लेकर भी लोगों में काफी ज्यादा क्रेज है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सैम बहादुर और एनिमल जहां एक दिन के गैप में रिलीज होने वाली है, वहीं डंकी 21 दिसंबर और सालार 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। क्लैश के हिसाब से भी यह महीना बेहद खास होने वाली है।
2023 का अंत बेहद धमाकेदार होने वाला है। दिसंबर के महीने में साल की सबसे दमदार फिल्म रिलीज होने वाली है। एसआरके की पठान से साल की शुरुआत हुई थी और अंत भी शाहरुख की डंकी से ही होगा।