सच साबित हुई तुर्किए में भूकंप की भविष्यवाणी, अब भारत-पाक की बारी?


By Shailendra Kumar10, Feb 2023 04:32 PMnaidunia.com

तुर्किए-सीरिया में भीषण भूकंप

तुर्किए और सीरिया में आए भूकंप में अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

सही साबित हुए भविष्यवाणी

हैरानी की बात ये है कि डच शोधकर्ता फ्रैंक होगरबीट्स ने तीन दिन पहले ही इसकी भविष्यवाणी कर दी थी।

तीन दिन पहले किया था ट्वीट

फ्रैंक ने अपने ट्वीट में लिखा था कि इस क्षेत्र (दक्षिण-मध्य तुर्किये, जॉर्डन, सीरिया, लेबनान) में 7.5 तीव्रता का भूकंप आएगा।

भूकंप की भविष्यवाणी

उनकी ये भविष्यवाणी सही साबित हुई और अब उन्होंने भारत-पाकिस्तान के लिए भविष्यवाणी की है।

भारत में भूकंप का खतरा

फ्रैंक ने दावा किया कि अगला बड़ा भूकंप अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत में आनेवाला है।

शोधकर्ता हैं फ्रैंक

नीदरलैंड के फ्रैंक होगरबीट्स सोलर सिस्टम ज्योमेट्री सर्वे (SSGS) नामक संस्थान में शोधकर्ता हैं।

Safe Internet Day: पब्लिक wi-fi और हाट स्पाट से ठगी