गर्मियों में सन टेनिंग से बचने के आसान घरेलू उपाय


By Shradha Upadhyay2023-02-23, 18:55 ISTnaidunia.com

समर सीजन

गर्मियों का मौसम लगभग शुरू हो चुका है। ऐसे में इस मौसम में तेज धूप की वजह से कई स्किन प्रॉब्लम होने लगती हैं। ऐसे में हमें खुद का ख्याल रखना पड़ता है।

सन टेनिंग

तेज धूप की वजह से सबसे ज्यादा जिस दिक्क्त का सामना करना पड़ता है वो है सन टेनिंग। गर्मियों में अक्सर लोगो की स्किन टेन करने लगती है।

घरेलू उपाय

इस सन टेनिंग को हम कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर दूर कर सकते हैं। आइये जाने टेनिंग खत्म करने के घरेलू नुस्खे।

नींबू

विटामिन - सी और एंटी ऑक्सीडेंट युक्त नींबू सन टेनिंग दूर करने में सबसे ज्यादा लाभकारी होता है। इसमें मौजूद एसिड स्किन टेन खत्म करते हैं।

खीरा

गर्मियों में सलाद के रूप में खाया जाने वाला खीरा और उसमें गुलाबजल की कुछ बूंदे मिलाकर उसका पैक बनाकर लगाने से सन टेनिंग दूर होने लगती है।

टमाटर

धूप की वजह से यदि आपकी स्किन काली पड़ रही है तो आप टमाटर पीसकर उसमे दही मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर लगाएं। कुछ हफ्तों में फर्क दिखने लगेगा।

हल्दी और बेसन

स्किन टेनिंग के बेसन भी फायदेमंद होता है। इसके लिए आपको बेसन और हल्दी को मिलाकर टेनिंग वाले हिस्से पर लगाना है।

पपीता

गर्मियों में धूप से होने सन बर्न के लिए पपीते के पेस्ट में शहद मिलाकर लगाएं। इससे भी काफी फायदा मिलता है।

लाइफस्टाइल से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें naiduniya.com के साथ

Grah Gochar: मार्च माह में 4 ग्रहों का राशि परिवर्तन, इन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले