मेकअप को कंप्लीट करने का काम फाउंडेशन करता है। वहीं, गलत तरीके से लगाया फाउंडेशन पूरी लुक को खराब कर सकता है।
आमतौर पर मेकअप लगाने के बाद महिलाएं फाउंडेशन लगाती हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में वह फाउंडेशन से जुड़ी कई गलतियां कर देती हैं।
फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से धो लें। अगर आपका स्किन टाइप ऑयली है तो ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
मेकअप करने से पहले आपको प्राइमर यानी फाउंडेशन लगाने की जरूरत समझनी चाहिए। इससे चेहरा स्मूथ बन जाता है और मेकअप के लिए एक स्मूद बेस तैयार हो जाता है।
ज्यादातर महिलाएं यह गलती करती हैं कि फाउंडेशन लगाने के बाद कंसीलर लगाती हैं। इसकी वजह से चेहरे पर दाग धब्बे नजर आने लग जाते हैं।
कंसीलर लगाते समय ध्यान रखें कि इसे थोड़ी देर तक लगाने के बाद छोड़ दें। दरअसल, कंसीलर को सेट होने में थोड़ा समय लगता है।
फाउंडेशन करते समय जॉलाइन और नोज टिप पर फोकस करें। इससे आपके चेहरे पर निखार नजर आएगा और पूरी लुक कमाल लगेगी।
फाउंडेशन का इस्तेमाल करने के बाद हाइलाइटर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपकी पूरी लुक में अलग निखार नजर आएगा।