3 तरीकों से खाएं लौंग, तेजी से घटेगा वजन


By Arbaaj03, Apr 2025 11:57 AMnaidunia.com

अगर आप बढ़ते शरीर के वजन और चर्बी से परेशान हैं, तो डाइट में लौंग को शामिल करना चाहिए। लौंग का सेवन हेल्दी तरीके से वजन को घटा सकता है।

वजन कम करने के लिए लौंग

लौंग औषधीय गुणों से भरपूर मसाला होता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व कई समस्याओं में फायदेमंद साबित होते हैं। उन्हीं में एक वजन कम करना है।

3 तरीकों से खाएं लौंग

वजन घटाने के लिए लौंग का सेवन एक-दो नहीं तीन तरीकों से किया जा सकता है। आपको जो तरीका ठीक लगे उसे अपना लें।

लौंग का पानी पिएं

रात को सोने से पहले 1 कप पानी में लौंग की 4 कली डालें और सुबह उस पानी को हल्का गुनगुना कर लें फिर छानकर खाली पेट लौंग का पानी पिएं।

लौंग और दालचीनी

3 लौंग और 1 दालचीनी का टुकड़ा पानी में डालकर उबालें। पानी का रंग बदलने पर उसे छानकर सुबह खाली पेट पिएं। इसे पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है, जो वजन कम करने में मददगार होगा।

कच्ची लौंग चबाएं

अगर आपके पास लौंग का पानी बनाने का समय नहीं हैं, तो सीधे तौर पर इसे खा सकते हैं। रोजाना खाली पेट 2 लौंग की कली खाएं।

घटेगा शरीर का वजन

इनमें से किसी भी 1 तरीके को फॉलो करके आसानी से शरीर का वजन कम किया जा सकता है। लेकिन बेहतर परिणाम के लिए लौंग का सेवन नियमित रूप से कम से कम महीने तक करना होगा।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

गर्मियों में चाय में कितनी अदरक डालनी चाहिए?