पेट का कोना-कोना होगा साफ, सौंफ के साथ खाएं 2 चीजें


By Arbaaj01, Mar 2025 12:42 PMnaidunia.com

पेट खराब होने या उसे दुरुस्त रखने के लिए लोग सौंफ करने की सलाह देते हैं। लेकिन अगर इसके साथ 2 चीजों का सेवन करे, तो जल्दी फायदा मिल सकता है।

पेट का कोना-कोना साफ

अगर आपका पेट अच्छे से सुबह साफ नहीं हो पाता है, तो सौंफ के साथ 2 अन्य मसालों का सेवन करना चाहिए, जो पेट का कोना-कोना साफ कर देंगे।

सौंफ का सेवन

आमतौर पर जब लोग खाना खाते है, तो उसके बाद सौंफ का सेवन करते है, ताकि पाचन से जुड़ी समस्या दूर रहे सके।

सौंफ के साथ खाएं जीरा और अजवाइन

खाना खाने के बाद सौंफ के साथ ही जीरा और अजवाइन का सेवन भी करना चाहिए। सौंफ के साथ इन 2 चीजों का सेवन करने से पेट साफ होता है।

मिश्रण की सामग्री

इसका मिश्रण बनाने के लिए 1 चम्मच सौंफ लें और उसमें 1 चम्मच जीरा और 1 चम्मच अजवाइन मिलाएं। अब इसकी मदद से पाउडर तैयार करें।

ऐसे तैयार करें पाउडर

इसके मिश्रण का पाउडर बनाने के लिए हल्के आंच पर पहले सौंफ, जीरा और अजवाइन को भूनें। फिर उसे मिक्सर में डालकर पाउडर बना लें।

गुनगुने पानी के साथ खाएं पाउडर

रात के खाने के बाद रोजाना 1 गिलास गुनगुने पानी के साथ 1 चम्मच पाउडर का सेवन करें। ऐसा करने से सुबह पेट का कोना-कोना साफ हो जाएगा।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

High Cholesterol को नेचुरली कंट्रोल करता है यह 1 जूस