हड्डियों में भर जाएगा कैल्शियम, बस खाएं 1 फल


By Arbaaj05, Nov 2024 12:35 PMnaidunia.com

हड्डियों से जुड़ी समस्या से अधिकतर इंसान जूझ रहे होते है। हड्डियों की समस्या शरीर में कैल्शियम की कमी के कारण होता है।

डाइट में कैल्शियम

जब आपके खानपान में कैल्शियम वाले फूड्स शामिल नहीं होते हैं, तो हड्डियों में कैल्शियम की कमी होने लगती है, जिससे हड्डियां कमजोर होती हैं।

1 फल

कैल्शियमी की कमी को दूर करने के लिए फल का सेवन करना चाहिए। ऐसे में 1 फल मौजूद है, जिसमें भरपूर कैल्शियम पाया जाता है।

अनानास खाएं

हड्डियों में कैल्शियम की मात्रा बढ़ाने के लिए अनानास खाना चाहिए। यह फल कैल्शियम की कमी को दूर करने से मददगार हो सकता है।

हड्डियों में भर देगा कैल्शियम

अगर अनानास का नियमित रूप से सेवन किया जाए, तो जल्द ही एक-एक हड्डियों में कैल्शियम भर देगा यानी हड्डियां मजबूत बन जाएगी।

ज्यादा अनानास न खाएं

अनानास में कैल्शियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है। इसके साथ ही, विटामिन-सी भी पाया जाता है। इसलिए सीमित मात्रा में ही अनानास खाना चाहिए।

रात को न खाएं

अनानास खाने से सही समय सुबह और दोपहर का माना जाता है। लेकिन रात को अनानास नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है, जिसके कारण खांसी-जुकाम की समस्या हो सकती है।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

जोड़ों के दर्द से राहत दिलाएगा कनेर का लेप, ऐसे करें इस्तेमाल