जोड़ों के दर्द से राहत दिलाएगा कनेर का लेप, ऐसे करें इस्तेमाल


By Arbaaj05, Nov 2024 11:56 AMnaidunia.com

कनेर का पौधा देखने में ही खूबसूरत नहीं है बल्कि शरीर के लिए भी फायदेमंद होता है। इसका पेस्ट जोड़ों के दर्द को दूर करता है।

कनेर का पौधा

इसका पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसके पत्तों से लेकर फूल तक सब फायदेमंद माने जाते है। खासकर दर्द से निजात दिलाने में लाभकारी होते है।

देसी पेन किलर

कनेर के पेस्ट को देसी पेन किलर के माना से भी जाना जाता है। चलिए जानते हैं कि आखिर इसका इस्तेमाल दर्द कम करने के लिए कैसे करना चाहिए।

पत्तों से बनाएं पेस्ट

जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए कनेर के पत्तों से पेस्ट बनाना होगा। इसके लिए 15-20 पत्तों तोड़कर साफ करें और मिक्सर में पीस लें।

प्रभावित हिस्से पर लगाएं

कनेर के पत्तों का पेस्ट बनाने के बाद शरीर के उस दर्द वाले हिस्से पर लगाएं। लेप को किसी कपड़े से बांधकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें।

दर्द होगा कम

कनेर का लेप नियमित रूप से लगाने पर जोड़ों के दर्द से धीरे-धीरे आराम मिलना शुरू हो जाएगा। लेप में जैतून का तेल भी मिलाकर लगा सकते है।

इस तरह से कनेर का लेप लगाने से दर्द से राहत मिल सकती है। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

हरसिंगार 5 समस्याओं को करता है दूर